17 Tips To Handle Failure in Life|

प्रेरणादायक शायरी

 जिंदगी उस्ताद से ज्यादा सख्त होती है उस्ताद पहले सबक देता है फिर इंतिहान लेता है जिंदगी पहले इम्तिहान लेती है फिर सबक देती है

अपने बारे में ना किसी पीर से पूछो ना किसी फकीर से पूछो पूछना है ना तो कुछ देर आंखें बंद करके अपने जमीर से पूछो

 सपने उनके पूरे होते हैं जो अपने पथ पर चलने की हिम्मत रखते हैं उनके नहीं जो अपने पथ पर चलने से डरते हैं

मैंने अक्सर लोगों को प्यार में धोखा खाकर रुकना देखा है किंतु बिहार के लोग प्यार में धोखा खाकर रुकते नहीं है बल्कि आईएएस अधिकारी बन जाते हैं


दूर है तेरी मंजिल तुझे चलना पड़ेगा क्यों रुक जाता है अवरोधों

 को देखकर तुझे तो अभी अपनी मंजिल पाना है तो चल मत थक ना रुक तुझे अभी बहुत दूर जाना है


खुदा ने इंसानों को दिल दिया है मोहब्बत करने के लिए और दिमाग दिया है आगे बढ़ने के लिए तो कभी भी मोहब्बत में धोखा मिले तो रुकना मत आगे बढ़ना क्या पता कोई और तुम्हारा इंतजार कर रहा हो  और तुम्हें मिल जाए

जो सफर  शुरू  करते हैं वही मंजिलें पार करते हैं  एक बार कदम आगे बढ़ाने का हौसला तो रखो ऐसे मुसाफिरों का रास्ते भी इंतजार किया करते हैं

If you don't build your own dreams someone else will hire you to build theirs. So build yours not others. I hope you will enjoy and like it.


Comments